02-03-2019
निमंत्रण पत्र किसी को आमंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे- जन्मदिन, विवाह, उत्सव आदि इस तरह के कार्यक्रमों में एक दूसरे को आमंत्रित करने के लिए इसे बनाया जाता है । कक्षा- 3 के समस्त विद्यार्थियों ने पुस्तक में दिए निमंत्रण पत्र के आधार पर उससे संबंधित सभी बिंदुओ पर चर्चा करते हुए समझ बनाई कि इसे लिखते हुए हमें किन -किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है । विद्यार्थियों ने न केवल निमंत्रण पत्र के विषय में अपने विचार व्यक्त किए बल्कि बनाई गई समझ के आधर पर एक सुंदर सा निमंत्रण पत्र का कलेवर अपनी पुस्तिका मे भी तैयार किया।इसके बाद विद्यार्थियों ने विद्याल में आयोजित होने वाले ‘वार्षिर्कोत्सव’ में आने के लिए स्वयं सुन्दर सा निमन्त्रण पत्र लिखकर