14-09-2020
हिंदी - हिंदू - हिन्दुस्तान,
कहते हैं सब, सीना तान,
हिंदी से है अपनी शान,
करें राष्ट्र भाषा का सम्मान,
हिंदी से है हिन्दुस्तान ।
हिंदी दिवस के अवसर पर पहली, दूसरी तथा तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कहानी पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । छात्रों ने उचित हाव- भाव, उच्चारण और आत्मविश्वास के साथ कहानी पठन किया । छात्रों के इस उत्साह की सभी ने बहुत प्रशंसा भी की। सभी कक्षा के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की कविताएँ भी सुनाईं जिसे उन्होनें बड़े लय के साथ गाया । कविता सुनाने के लिए सभी छात्रों ने अतिरिक्त सामग्री का भी प्रयोग किया जो बहुत ही आकर्षक दिख रही थीं । दूसरी और तीसरी कक्षा के छात्रों ने हिंदी विषय से संबंधित अपनी रुचि दिखाते हुए कुछ मुख्य जानकारियाँ भी साझा की । जैसे - हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? हिंदी को राजभाषा का दर्जा कब प्राप्त हुआ? आदि । छात्रों का हिंदी के प्रति लगाव देखकर अध्यपिकाओं ने उन्हें खूब सराहा । इस प्रतियोगिता का आयोजन बहुत मनोरंजक और उत्साह पूर्वक ढंग से किया गया ।