14-09-2021
कक्षा ३ के छात्रों के लिए हिंदी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में छात्रों ने दोहे तथा श्लोक सुनाए | कबीर और रहीम के दोहे सुनाते हुए उन्होंने उनके अर्थ को भी समझा | उन्होंने जाना कि कबीर और रहीम ने अपने दोहों में जीवन से जुडी बहुत सी नैतिक बातें समझाई हैं | विद्यार्थियों ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ दोहे और श्लोक सुनाए | सभी छात्रों ने अपनी प्रस्तुती को और भी आकर्षक बनाने के लिए अतिरिक्त सामग्री और कवियों के नाम की टोपी का भी प्रयोग किया | सभी की प्रस्तुती अत्यंत मनमोहक थी | विद्यार्थियों की भागीदारी को सभी ने बहुत सराहा| इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णनिष्ठा और लगन के साथ किया गया|