21-07-2018
इस सप्ताह विद्यालय में ‘साप्ताहिक क्लब गतिविधि’ के अंतर्गत कविता सुनाने की गतिविधि का आयोजन किया गया| जिसमे कक्षा प्रथम से तृतीय के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया| इस कार्य के लिए विद्यार्थियों को क्लब के अनुसार समूहों में बाँटा गया| हर समूह के प्रत्येक विद्यार्थी को कविता सुनाने के लिए मंच पर बुलाया गया|प्रत्येक विद्यार्थी ने आत्मविश्वास तथा हाव-भाव के साथ कविता गाई और अन्य सभी विद्यार्थियों ने तालियाँ बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया| कविता सुनाने के उपरांत विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जैसे कई गुणों का विकास होता दिखाई दिया|