19-09-2018
हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसे इसकी गरिमा के साथ ऊँचाइयों तक उठाने के लिए प्रिसीडियम गुडगाँव में अध्यापक एवं अध्यापिकाओंके लिए राष्ट्रीय हिंदी विकास संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘हिंदी ओलंपियाड’ का आयोजन करवाया गया | इसमें 14 राज्यों के विद्यालों ने भाग लिया| यह बड़े गर्व की बात है कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर इसका परिणाम घोषित किया गया जिसमें हमारे विद्यालय को ‘हिंदी प्रेरक सम्मान- 18’ से सम्मानित किया गया |इसके अतिरिक्त अध्यापकों को 2 ‘हिंदी श्रेष्ठ सम्मान’, 2 ‘राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा’और 2 ‘शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया गया| इस खुशी के अवसर पर हमारी प्रधानाचार्य श्रीमती अलका सिंह जी ने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हम सब भारतीय हैं और हमें हमारी हिंदी भाषा पर गर्व है क्योंकि यही भाषा सभी को एक डोर में बांधे हुए हैं और आज हमारे विद्यालय ने इस डोर को और भी मजबूत कर दिया |